दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना सिहोरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार व्यक्ति, उसकी पत्नी और बच्चे को चोटें आईं। ब्रजेश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल से घर लौट रहे थे, तभी लालपुरा तलैया के पास सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ब्रजेश यादव और उनके बेटे विवेक यादव को पैर में चोटें आईं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur