दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज में श्रीमती नेहा झारिया (24), निवासी गली नंबर 4, आगा चौक ने अपने पति के साथ हुए सड़क हादसे की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार नेहा अपने परिवार सहित आगा लॉन में दीपेश साहू की शादी में शामिल हुई थीं। रात लगभग 11 बजे जब वे लोग घर लौटने के लिए बाहर निकले, तभी आगा चौक से यादव कॉलोनी की ओर जा रही सफेद रंग की कार (नंबर एमपी 20 डब्ल्यूए 9444) के चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए नेहा के पति मनोज झारिया को टक्कर मार दी।
टक्कर के कारण मनोज झारिया के दोनों पैरों में चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
थाना लार्डगंज पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281 और 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur