दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। नया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शमशाद ने बताया कि वह पेंटिंग और पुट्टी का काम करता है। गत शाम वह अपने साथियों अंजू लाल नरेती, अनिल कुमार साहू, और शहजाद अली अंसारी के साथ काम के लिए ग्राम धनपुरी गया था। लौटते समय शमशाद की स्कूटी का टायर पंचर हो गया, जिसके कारण वह धीरे-धीरे अपनी स्कूटी से वापस आ रहा था, जबकि अंजू लाल की मोटरसाइकिल पर अनिल कुमार और शहजाद अली साथ थे।
शाम करीब 6:30 बजे, जैसे ही वे धनपुरी से आगे आशीर्वाद मेरिज गार्डन के पास पहुंचे, कार क्रमांक एमपी 20 बीए 0635 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण तीनों सड़क पर गिर गए और उनके हाथ-पैर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मोहम्मद शमशाद ने तीनों घायलों को जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया। थाना बरेला पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 281 और 125 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।