Jabalpur News: तेज रफ्तार कार ने दो को मारी टक्कर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना पनागर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतेन्द्र कुशवाहा (32) निवासी जागृतिनगर पानी की टंकी के पीछे गोहलपुर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी अश्वनी शर्मा के साथ मोटरसाइकिल पर और उसका छोटा भाई राकेश कुशवाहा तथा दीपक शर्मा दूसरी मोटरसाइकिल से पनागर होते हुए सिहोरा जा रहे थे।

जब वे शनि मंदिर के पास ग्राम रैपुरा पहुंचे, तभी अचानक पीछे से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 बीए 3176 के चालक ने तेज गति और लापरवाही से कार चलाते हुए राकेश कुशवाहा की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में राकेश और दीपक को हाथ, पैर और शरीर में चोटें आईं।

सतेन्द्र ने दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post