दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कटंगी में दामोदर पटैल (57), निवासी ग्राम बोरीकला कुआखेड़ा दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने उनके बेटे और सहकर्मियों को टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए।
घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब दामोदर पटैल अपने बेटे भागचंद और साथियों—संदीप साहू, तरूण प्रजापति, जगमोहन दुबे और जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा के साथ कुलुआ में मजदूरी करने जा रहे थे। सभी ग्राम पड़रिया तिराहा पर बस से उतरकर पैदल चल रहे थे।
जैसे ही वे तिराहा से थोड़ी दूर पहुंचे, कटंगी की ओर से तेज गति और लापरवाही से आ रही कार (एमपी 49 सी 3250) ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में भागचंद, तरूण प्रजापति, जगमोहन दुबे और जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा घायल हो गए।
संदीप साहू ने घायलों को इलाज के लिए जबलपुर भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक के खिलाफ धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
jabalpur