Jabalpur News: फीस जमा नहीं होने पर छात्रा को परीक्षा देने से रोका

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल गलगला में आज एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक छात्रा को फीस न जमा होने के कारण परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। छात्रा रिया रजक को अकाउंट्स के पेपर में बैठने नहीं दिया गया, जबकि वह बारहवीं कक्षा की छात्रा है। पहले दिन भी उसे अंग्रेजी के पेपर में एक घंटे की देरी से बैठने दिया गया था।

रिया रजक के पिता, राजेश कुमार, जो दिव्यांग हैं, ने बताया कि उन्होंने समय रहते स्कूल को अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में सूचित किया था और यह बताया था कि वह फीस की रकम 17 हजार रुपए जमा नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने उस वक्त कहा था कि यदि फीस नहीं जमा हो पाई, तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और अपनी बेटी को शिक्षा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, स्कूल प्रबंधन से संपर्क नहीं हो पा रहा है और वे चाहते हैं कि स्कूल प्रशासन मामले की गंभीरता को समझे और उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post