दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संपत उपाध्याय ने अपराध नियंत्रण को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए 11 थाना प्रभारियों का तबादला किया है।
नए तबादले की सूची इस प्रकार है:
गढ़ा थाना प्रभारी निलेश दोहरे को माढ़ोताल थाना प्रभारी बनाया गया।
माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार को कोतवाली थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
भुवन प्रसाद देशमुख को कोतवाली से थाना अपराध में पदस्थ किया गया।
अर्चना जाट, जो अब तक साइबर सेल प्रभारी थीं, को खितौला थाना प्रभारी बनाया गया।
प्रमोद कुमार साहू को पुलिस लाइन से साइबर सेल प्रभारी के रूप में तैनात किया गया।
प्रसन्न कुमार शर्मा को गोरखपुर से गढ़ा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया।
सरोजनी टोप्पो को बेलखेड़ा से खमरिया थाना प्रभारी बनाया गया।
खमरिया थाना प्रभारी गजवती पुसाम को बेलखेड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है।
नितिन कमल को पुलिस लाइन से गोरखपुर थाना प्रभारी के रूप में स्थानांतरित किया गया।
निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत को अपराध थाना प्रभारी बनाया गया। साथी ही लाइन से निरीक्षक अरूण कुमार पटेल को अपराध थाना भेजा है।