Saif Ali Khan Attacked News Update: सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई।
मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सैफ अली खान के घर चोरी करने के इरादे से घुसा था। घटना गुरुवार तड़के ढाई बजे की है जब सैफ अली खान, करीना कपूर और उनके बच्चे घर में मौजूद थे। हमले में सैफ अली खान को चाकू से छह गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, और अब यह खुलासा हुआ है कि उसने शाहरुख़ ख़ान के घर की रैकी दो दिन पहले की थी।

हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें लगाईं। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई, जिसमें वह घटना के बाद इमारत से भागता हुआ नजर आया। पुलिस ने संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में चोरी की कोशिश और हमले के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post