दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की का अपहरण और जहर पिलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना बोरिया स्वास्थ्य केंद्र के पास हुई, जहां लड़की को गंभीर हालत में छोड़ दिया गया था। परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम को चार लड़कों ने नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करते हुए उसे अपहरण कर लिया और बाद में उसे जहर पिला दिया।
लड़की के परिजनों का कहना है कि उक्त आरोपी, रानू, छोटू, रमाकांत और कृष्ण कुमार, लड़की को लंबे समय से परेशान कर रहे थे। आरोपी अक्सर फोन करके लड़की को धमकियां देते थे और अवांछित संबंध बनाने का दबाव डालते थे। परिजनों ने यह भी बताया कि पहले भी आरोपी लड़की के साथ अशोभनीय हरकतें कर चुके थे, लेकिन समाज और बेटी की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की थी।
लड़की को बोरिया स्वास्थ्य केंद्र में पाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में मेडिकल रैफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने कहा कि लड़की की मौत जहर के सेवन से हुई है और पोस्टमार्टम चल रहा है। परिजनों के बयान के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।