दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घमापुर चौक पर दयाशंकर की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों और पीड़ित परिवार ने चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस हत्याकांड की साजिश अर्जुन की मां ने रची थी, और उसी ने अपने बच्चों से इस हत्या को अंजाम दिलवाया है।
पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अर्जुन की मां को मुख्य आरोपी बनाया जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
खबर लगातार अपडेट की जा रही।
Tags
jabalpur