दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर मोहारी के पास एक स्विफ्ट कार में संदिग्ध व्यक्तियों के बैठने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश कार सहित पिस्टल छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ देर बाद एक आरोपी शिवा सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कार से एक लोडेड पिस्टल जब्त की और आरोपी शिवा से अन्य साथियों के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मोहारी में संदिग्ध कार की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत दबिश दी थी और वहां से एक हथियार बरामद किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।