दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना लार्डगंज में विवेक पाण्डे, 45 वर्ष, निवासी पितृछाया अपार्टमेंट, राईट टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह छावनी परिषद में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे वह अपने रिश्तेदार बसंत दुबे के घर सुहागी आधारताल गया था और शनिवार देर रात घर वापस लौटा।
वापस आने पर उसने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा हुआ था। घर में रखा पुराना मोबाइल, ओप्पो रेनो प्रो, सेमसंग और रेडमी कम्पनी के मोबाइल, आईफोन मिनी, सेमसंग स्मार्ट वॉच, आलमारी में रखी सोने की अंगूठी, चैन और नगद 63 हजार रुपये चोरी हो गए थे। चोरी की कुल संपत्ति लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये बताई जा रही है।
इस घटना की रिपोर्ट पर थाना लार्डगंज में धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।