दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलबाग क्षेत्र से चोरी का मामला सामने आया है। श्रीमती रानी कश्यप (56), निवासी बेलबाग टोरिया, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके घर से गैस सिलेंडर और सिलाई मशीन चोरी हो गई है।
रानी कश्यप ने बताया कि उनका घर छप्पर वाला है, जो उनके पड़ोसी रिश्तेदार के घर से जुड़ा हुआ है। घर की एक दीवार के ऊपर खुली जगह है। 22 दिसंबर शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे वह अपनी बेटी के घर मुंबई गई थीं। सुबह 5 बजे जब वह घर लौटीं, तो बाहर का ताला सही स्थिति में था, लेकिन अंदर जाकर देखा तो इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर और हिंदुस्तान कंपनी की सिलाई मशीन गायब थी।
चोरी के संबंध में उन्होंने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 305 ए बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।