दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोसलपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें अज्ञात चोर ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ली। पीड़ित व्यक्ति का नाम कल्लू काछी (60 वर्ष) है, जो कटरा का निवासी है।
कल्लू काछी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ घर में ताला लगाकर अपनी बड़ी बेटी आशा काछी के घर खितौला पड़वार गए थे। जब वे घर लौटे, तो उन्होंने पाया कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पेटी का ताला भी टूटा था और उसमें रखा सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चूड़ी, एक जोड़ी पायल, करधन और कुछ नगदी रूपये गायब थे।
पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना गोसलपुर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।