Jabalpur News: सूने मकान का ताला तोड़कर 6.5 लाख के जेवर और नकदी चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझौली क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायतकर्ता अनिल पटैल, निवासी ग्राम कंजई, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मझौली स्थित घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर सोने के जेवर (रानी हार, मोहन माला, चार अंगूठी, झाला, सुई-धागा सेट) और नकदी 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे। चोरी का कुल मूल्य करीब 6.5 लाख रुपये आंका गया।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए समस्त अधिकारियों और थाना प्रभारियों को चोरी और नकबजनी पर रोक लगाने तथा आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा और एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मझौली जय प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक साक्ष्य खंगाले। इन्हीं सुरागों के आधार पर संदेहियों को चिन्हित कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में पंकज मरावी (19 वर्ष), अरविंद गौड़ (20 वर्ष), और मोहित उर्फ सोनम उर्फ चिकना (23 वर्ष), सभी निवासी ग्वाल घाट मोहल्ला, जिला कटनी, शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार की।

आरोपियों की निशानदेही पर चुराए गए सोने के जेवर, जिनकी कीमत लगभग 6.5 लाख रुपये है, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (एमपी 54 जेड बी 6589) को जब्त किया गया। हालांकि, चोरी की नकदी के संबंध में आरोपियों ने उसे खर्च कर देने की बात कबूली।

Post a Comment

Previous Post Next Post