Jabalpur News: अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेलबाग और हनुमानताल क्षेत्र के तीन शातिर बदमाशों को स्विफ्ट डिजायर कार और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शिवा सोनकर, अफसर अली, और हिमांशु कोरी शामिल हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से हथियार लेकर घूम रहे हैं। इसके आधार पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और बंदूक बरामद की। साथ ही उनके पास से एक लग्जरी कार भी जब्त की गई।

पुलिस के अनुसार, अफसर अली और हिमांशु सोनकर पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध हथियारों के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post