दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। तिलवारा थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में फरार 17 वर्षीय विधि विवादित बालक और एक आरोपी युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान, उन्होंने विजय नगर और संजीवनी नगर क्षेत्रों में हुई तीन झपटमारी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों से झपटे हुए 5 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू, एक मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की है।
पुलिस अधीक्ष संपत उपाध्याय ने जिले में लूट, नकबजनी और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी ही आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा देवेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी तिलवारा बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की।
मारपीट की घटना 12 जनवरी 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे की है, जब मनीष पटेल (19 वर्ष) अपने घर के सामने खड़ा था। तभी मोहल्ले के गगन केवट अपने एक साथी के साथ आकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगे। रुपये देने से मना करने पर, उन्होंने मनीष पर चाकू से हमला किया, जिससे उसे कलाई, कंधे, सीना, सिर और जांघ में चोटें आईं। आवाज सुनकर उसके पिता मनोहर पटेल और आर्यन दौड़कर आए, तो गगन केवट ने मनोहर पर भी चाकू से हमला कर उनकी बाईं हथेली में चोट पहुंचाई। इसके बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रिपोर्ट पर धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी गगन केवट (25 वर्ष) और 17 वर्षीय विधि विवादित बालक को हिरासत में लिया। सघन पूछताछ में उन्होंने अपने एक अन्य 17 वर्षीय साथी और राहुल पटेल (21 वर्ष) के साथ मिलकर विजय नगर और संजीवनी नगर क्षेत्रों में तीन मोबाइल झपटमारी की घटनाएं स्वीकार कीं। पुलिस ने झपटे हुए 5 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक्टिवा, तथा चाकू बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।