Jabalpur News: पॉपुलर ब्रेड फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, मजदूर की हुई विभत्स मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार स्थित पॉपुलर ब्रेड फैक्ट्री में पुराना कंस्ट्रक्शन तोड़ते समय एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान भूरेलाल विश्वकर्मा, निवासी मंडला के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

ऋषभ केशवानी द्वारा संचालित पॉपुलर ब्रेड फैक्ट्री में पुराने निर्माण को तुड़वाने का कार्य चल रहा था। सुबह करीब 10:30 बजे लेंटर तोड़ते समय भूरेलाल लेंटर के साथ नीचे गिर गया और बीम या अन्य मलबे में फंसकर उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूरेलाल के शरीर के टुकड़े होने के बाद भी वह कुछ सेकंड तक तड़पता रहा। इस दर्दनाक हादसे ने वहां मौजूद मजदूरों और स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया।

घटनास्थल पर किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम मौजूद नहीं थे। मजदूरों के लिए न तो कोई जाल लगाया गया था और न ही सुरक्षा उपकरण उपलब्ध थे। उपचार के लिए प्राथमिक सामग्री का भी प्रबंध नहीं किया गया था। हादसे के बाद फैक्ट्री के कर्ताधर्ताओं ने न तो मजदूरों की मदद की और न ही तुरंत पुलिस को सूचना दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। जब क्षेत्रीय लोगों ने अंदर जाने की कोशिश की, तो उन्हें भगा दिया गया। पुलिस को सूचना मिलने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया, जिससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। उनकी हालत अत्यधिक खराब थी। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री मालिक के रवैये की निंदा की और मजदूरों के लिए उचित सुरक्षा उपायों की मांग की।

गोराबाजार पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मजदूरों और फैक्ट्री संचालकों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post