दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदनमहल महानद्दा फ्लाईओवर रोड पर बुधवार को एक चलते हुए 18 चक्के वाले लोडिंग ट्रक में डीजल टैंक के पास आग लग गई। ट्रक हरियाणा से रायपुर की ओर जा रहा था और उसमें लकड़ी का भारी सामान लदा हुआ था।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया और आग लगने की सूचना दमकल विभाग और मदनमहल थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने आग को जल्द ही काबू में कर लिया गया। जिससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई।
Tags
jabalpur