दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल में आदित्य कोल, 22 वर्ष, निवासी राजुल ड्रीम सिटी के पास अमखेरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। आदित्य ने बताया कि वह मजदूरी करता है और दोपहर करीब 3 बजे वह अपने दोस्त राजीव कोल के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एन सी 8604 से खजरी खिरिया वाईपास जा रहा था।
तभी, अमखेरा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास सामने से एक मोटरसाइकिल (क्रमांक एमपी 20 एम एच 0572) तेज गति से लापरवाही से आ रही थी, जिसने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण आदित्य और राजीव दोनों गिर गए और दोनों को पैर में चोटें आईं।
आदित्य कोल की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 281, 125 ए बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।