दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विधि विवादित बालकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1 देशी पिस्टल, 1 कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
थाना रांझी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सामुदायिक भवन के पास, मानेगांव में दो संदिग्ध लड़के खड़े हैं। इनमें से एक ने प्यूमा कंपनी का काला अपर और काली जींस पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने नीली जींस और मटमैले रंग की जैकेट पहनी हुई थी। उनके पास अवैध हथियार होने और किसी गंभीर अपराध की योजना बनाने की सूचना थी।
पुलिस ने तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी। संदिग्ध लड़कों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई। तलाशी लेने पर एक लड़के के पास कमर में खोंसा हुआ देशी कट्टा और उसकी जेब में एक जिंदा कारतूस मिला। दूसरे लड़के के पास देशी पिस्टल मिली, जिसमें मैगजीन में एक कारतूस लोड था।
पुलिस ने हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया है और दोनों बालकों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
Tags
jabalpur