दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना खितौला क्षेत्र में जबलपुर कटनी रोड, खितौला मोड़ के पास एक दर्दनाक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को राजीव डडवाल, 41 वर्ष, निवासी मदनमहल एलआईसी के पास ने बताया कि उसके दोस्त शिवम कुमार पाण्डे (31 वर्ष) और राजकुमार पिल्ले (40 वर्ष) सिहोरा एमआर दवाई कंपनी के प्रचार-प्रसार के लिए आए थे और वापस जा रहे थे। तभी, लगभग 3:30 बजे दोपहर, एनएच 30 खितौला मोड़ के पास तेज गति से लापरवाही से चल रहे हाईवा डम्फर (क्रमांक MP 20 ZP 8722) ने उनकी मोटर सायकल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटर सायकल गिर गई और शिवम कुमार पाण्डे का शव हाईवा में फंसकर कुछ दूर तक खिंचता चला गया।
शिवम कुमार पाण्डे की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि घायल राजकुमार पिल्ले को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए, 106(1) बीएनएस और 184 एमवी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।