Jabalpur News: 5 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच और अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अधारताल तालाब के पास से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 30 ग्राम शुद्ध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार किए गए तस्कर गुलशेर उर्फ गोल्डी खान (निवासी हनुमानताल) और करामत अली (निवासी मोती नाला) हैं। 

महंगे नशे की लत से बढ़ रहा अपराध

विशेषज्ञों के अनुसार, स्मैक की लत बेहद खतरनाक होती है। सिर्फ 15 दिनों में व्यक्ति इसका आदी हो सकता है। जब नशेड़ियों को स्मैक नहीं मिलती, तो वे गुस्सैल, झगड़ालू हो जाते हैं और कई बार अपराध की राह पकड़ लेते हैं। खासकर कॉलेज के छात्र और बेरोजगार युवा इस नशे की चपेट में आ रहे हैं।

स्मैक में मिलाया जा रहा नशीली दवाइयों का मिश्रण

सूत्रों के अनुसार, स्मैक तस्कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए इसमें नशीली दवाओं का मिश्रण कर रहे हैं। 10 ग्राम शुद्ध स्मैक में 4-5 ग्राम पाउडर, नशीली गोलियां और नींद की दवाएं मिलाकर इसकी मात्रा बढ़ाई जाती है।

शहर में खुलेआम फलफूल रहा स्मैक कारोबार

शहर में कई स्थानों पर स्मैक आसानी से उपलब्ध हो जाती है। आरोप है कि कुछ सफेदपोश और पुलिसकर्मियों की सांठगांठ के चलते यह अवैध धंधा बेरोकटोक जारी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post