दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा क्षेत्र के नटवारा प्राथमिक केंद्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद युवक को मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार साहिल कुशवाहा (19), निवासी ग्राम बोदी, थाना सुहागपुर, ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई गोविन्द कुशवाहा (32) और अन्य साथियों के साथ अनिकेत सिंह लोधी को उनके घर छोड़ने बुलरो वाहन (एमपी 05 बीए 0218) से जा रहे थे। वाहन गोविन्द कुशवाहा चला रहे थे।
रात लगभग 11:30 बजे ग्राम उमरिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-45 पर गाड़ी का डीजल खत्म हो गया। गोविन्द गाड़ी से 5 लीटर की खाली कुप्पी लेकर सड़क पर किसी वाहन से डीजल लेने के लिए उतरे। इसी दौरान, शहपुरा की ओर से तेज रफ्तार वाहन ने गोविन्द को टक्कर मार दी।
टक्कर से गोविन्द के दोनों पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल शहपुरा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।