दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोरखपुर पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो सुअरमार बम लेकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 सुअरमार बम और एक गुप्तीनुमा तेज धार वाला हथियार बरामद किया। आरोपी का नाम मयूर बाल्मीक (उम्र 24 वर्ष) है, जो रामपुर का निवासी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मयूर बाल्मीक अपने हाथ में प्लास्टिक की पन्नी में सुअरमार बम लेकर रामपुर पंचशील नगर पहाड़ी जंगल नया गांव की ओर जा रहा है और कोई अपराध करने की योजना बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी।
वहां पुलिस को हुलिये से पहचाना गया युवक हाथ में एक थैला लिए दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया और उसे घेरकर पकड़ लिया। गिरते पड़ते हुए आरोपी गड्ढे में गिर गया, जिससे उसे दोनों पैर, कान और शरीर में चोटें आईं। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम मयूर बाल्मीक बताया।
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली और उसके पास से 2 सुअरमार बम और दाहिने जेब में एक गुप्तीनुमा तेज धार वाला हथियार बरामद किया। आरोपी के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम (धारा 5) और आर्म्स एक्ट (धारा 25 बी) के तहत कार्रवाई की गई।
पकड़े गया मयूर बाल्मीक अपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके खिलाफ मारपीट, आर्म्स एक्ट और अन्य आपराधिक मामलों में कुल 10 अपराध पहले से पंजीबद्ध हैं।