दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर करारा पलटवार किया। विजयवर्गीय ने हाल ही में मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गुटबाजी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कांग्रेस की जींस में ही यह जन्मजात बीमारी है। तन्खा ने इस पर जवाब देते हुए कहा, किसकी क्या बीमारी है, यह जनता अच्छी तरह से जानती है। ट्रांसपोर्ट का जो स्कैम चल रहा है, वह किसकी बीमारी है? कांग्रेस की बीमारियां छोटी हो सकती हैं, लेकिन भाजपा के भ्रष्टाचार और घोटालों का जवाब कौन देगा? उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सिर्फ पैसा बनाने में जुटे हुए हैं और पहले उन्हें अपने घर की ओर देखना चाहिए, उसके बाद कांग्रेस की चिंता करनी चाहिए।
दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर तन्खा ने कहा कि इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। पिछली बार आम आदमी पार्टी ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली और भाजपा की स्थिति भी कमजोर रही। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव दिल्ली के नेताओं और जनता दोनों के लिए बेहद रोचक होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी पार्टी किसे प्रभावित करती है। हालांकि, इसका सही आकलन तो चुनाव परिणाम के बाद ही हो सकेगा।
Tags
jabalpur