दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने गुरंदी बाजार में एक्टिवा में नशीले इंजेक्शन रखकर बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 33 नग नशीले इंजैक्शन, नगदी 550 रुपए तथा एक्टिवा जब्त की है।बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि तुलसी मोहल्ला बेलबाग निवासी 38 वर्षीय अमित पैगवार और करमेता पुरानी बस्ती माढ़ोताल निवासी 23 वर्षीय मोक्ष उर्फ शिवालय चौबे गत दिवस एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसजे 9136 में नशीले इंजैक्शन रखकर बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अमित पैगवार और मोक्ष उर्फ शिवालय चौबे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फैनेरामाईन मैलियट इंजेक्शन आईपी एविल 10 एमएल की 21 शीशी एवं ब्यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी 02 एमएल की 12 नग इंजेक्शन इंजेक्शन बिक्री के 550 रूपये तथा एक्टिवा जब्त की है| पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई हैं।
Tags
jabalpur