दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला का नाम उर्मिला कुशवाह बताया जा रहा है, जिन्होंने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए महिला से पेट्रोल की बोतल छीन ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला उर्मिला कुशवाह ने राजेश सैनी से 10 लाख रुपए में प्लाट खरीदा था। महिला का आरोप है कि जब वह अपने खरीदे हुए प्लाट पहुंची तो वहां मौजूद दो अन्य व्यक्ति के.एल. पांडे और चुलबुल पांडे ने उन्हें रोक दिया और कहा कि प्लॉट उनका है, जबकि महिला का दावा है कि उसने यह प्लाट राजेश सैनी से 10 लाख रुपए में खरीदा है, तब वह पूरी तरह से खाली था, लेकिन जब वह कब्जा लेने गई, तो यह विवाद उत्पन्न हुआ। तो महिला ने राजेश सैनी से सपंर्क किया तो वह फोन नहीं उठा रहे हैं, और इसके साथ ही के. एल. पांडे और चुलबुल पांडे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले को लेकर महिला आज कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी शिकायत अधिकारियों से की।
जनसुनवाई के दौरान महिला ने अपनी परेशानी बताई और अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि वह पूर्व में भी अपनी शिकायत जनसुनवाई में दर्ज करा चुकी है लेकिन उनकी समस्या हल नहीं निकला जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया। अधिकारियों ने महिला की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार द्वारा जांच रिपोर्ट तैयार करने के बाद, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के त्वतरित कार्रवाई के बाद महिला का आश्वासन मिला कि अब उसे न्याय मिलने की उम्मीद है।
Tags
jabalpur