दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबाजार क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविंद्र कुमार मार्को (31 वर्ष), निवासी जनता स्कूल के पास, बिलहरी ने पुलिस को सूचना दी कि रात वह अपने परिवार सहित एक कमरे में सो गया था, जबकि उसकी पत्नी सरस्वती मार्को (30 वर्ष) दूसरे कमरे में थी। सुबह करीब 3 बजे जब वह उठा, तो देखा कि सरस्वती गोंड़ ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गोराबाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।