दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने नक्शा बटांकन, आधार से आरओआर लिंकिंग, फार्मर रजिस्ट्री, बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन तथा आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि राजस्व महाअभियान अंतर्गत सभी कार्यों में प्रगति लायें, इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों को गंभीरता से लें और उनका निराकरण करें। प्रकरणों के निराकरण से जिले की रैंकिंग में सुधार होगी। इस दौरान कलेक्टर सक्सेना ने एक-एक प्रकरणों की समीक्षा कर उनके निराकरण के निर्देश दिये। इसके साथ ही कहा कि धारणाधिकार के प्रकरणों को देखें, उपार्जित धान के उठाव व मिलर्स से मैपिंग के साथ धान उपार्जन के भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गेहूं उपार्जन का पंजीयन चालू हो चुका है, अत: इस पर भी निगरानी रखें, विशेष रूप से सिकमीनामा के पंजीयन पर जांच करें।
कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि प्राथमिकता के विषयों में तत्परता से कार्य करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सीएम हेल्पलाईन, आधार से आरओआर लिंकिंग, आरसीएमएस में दर्ज प्रकरण व राजस्व महाअभियान के घटकों पर सभी राजस्व अधिकारी ध्यान केन्द्रित कर प्रकरणों का निराकरण करें। कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि सभी पटवारी अपने दायित्वों को समझें, अपने-अपने हल्के में रहे और प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्य में लापरवाही करने वाले पटवारियों के विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, नाथूराम गौड़, सहित सभी राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
Tags
jabalpur