दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना शहपुरा पुलिस ने ग्राम तूठा में झगड़े की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर ने बताया कि ग्राम तूठा में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवक सफेद टी-शर्ट और ग्रे लोअर पहने, अपनी जेब में देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और सुमित यादव के खेत के पास बताए गए हुलिए के व्यक्ति को देखा। पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजेश मल्लाह (30), निवासी झांसीघाट, शहपुरा बताया। तलाशी के दौरान उसकी दाहिनी जेब से एक देशी कट्टा और बायीं जेब से एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में राजेश ने बताया कि यह कट्टा और कारतूस उसे मनोज मल्लाह नामक व्यक्ति ने दिया था।
पुलिस ने राजेश मल्लाह के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी से बरामद कट्टा और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं। वहीं, कट्टा सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी मनोज मल्लाह की तलाश जारी है।