Jabalpur News: आपसी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल में देर रात लगभग 2 बजे ओमनारायण द्विवेदी (18 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुछ दिन पहले उसकी पहचान शेखर लोधी से हुई थी, लेकिन कुछ गलतफहमी के कारण शेखर के साथ उसकी रंजिश बन गई थी। देर रात जब वह अपने घर की छत पर था, तो शेखर लोधी, प्रिंस पटैल और हरी रोक्स घर के बाहर आए और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद शेखर और उसके साथियों ने ओमनारायण के पिता रमाकांत द्विवेदी पर चाकू से हमला कर दिया, जबकि शेखर ने हाथों से भी मारपीट की। ओमनारायण की मां ने बचाव किया तो उसे भी धक्का दिया गया। हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि आरोपी शेखर लोधी (19 वर्ष) निवासी कंचनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post