दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल में एक 36 वर्षीय युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि वह अपनी बेटी और दामाद के साथ गाजीनगर 10 नल के पास रहता है और खाना बनाने का काम करता है।
पीड़ित अनवार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह रजा चौक पम्प हाउस के पास खाना बनाकर सुबह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसे इरफान नामक युवक मिला। इरफान ने उसे देखकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब अनवार ने पैसे देने से मना किया, तो इरफान ने मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर उसकी दाहिनी आंख के ऊपर चोट पहुंचा दी।
चाकू मारने के बाद इरफान जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351 (3) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।