दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में शराब के पैसे न देने पर युवक से मारपीट की घटना सामने आई है। व्हीकल मोड़ वैद्यनाथन रांझी निवासी राजा सिंह ठाकुर (19) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह सिकंदर भाईजान का किराये का ऑटो चलाता है।
गत शाम करीब 4 बजे वह सवारी भरने के लिए किशन होटल, मस्ताना चौक के पास पहुंचा। वहां रितिक यादव नामक युवक मिला, जिसने उससे शराब पीने के लिए 1000 रुपये मांगे। राजा ने रुपये देने से इनकार किया, तो रितिक ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
गालियां देने से मना करने पर रितिक ने राजा के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की और हाथ में पहने कड़े से उसके गाल पर चोट पहुंचाई। इसके बाद रितिक जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने राजा सिंह ठाकुर की शिकायत पर धारा 119(1), 296, 115(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।