Jabalpur News: फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए युवक से 2.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलखेड़ा में कृष्णकुमार तिवारी, निवासी ग्राम इमलिया ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके भाई देवकुमार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनसे 2.30 लाख रुपये की ठगी की।गत शाम लगभग 5 बजे, कृष्णकुमार को उनके भाई देवकुमार (जो यूएसए कैलिफोर्निया में कार्यरत हैं) की फेसबुक आईडी से एक संदेश प्राप्त हुआ। उस व्यक्ति ने खुद को देवकुमार बताते हुए हालचाल पूछा और व्हाट्सएप नंबर साझा किया। इसके बाद उसने वीजा एजेंट को भुगतान के लिए बैंक खाता नंबर मांगा और फर्जी ट्रांजेक्शन रसीद भेजकर विश्वास दिलाया कि 10,08,379 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

इसके बाद, आरोपी ने वीजा एक्सपायर होने और जेल जाने का डर दिखाकर क्यूआर कोड के माध्यम से पैसे भेजने को कहा। कृष्णकुमार ने विश्वास करते हुए 5 बार में कुल 2.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब उन्होंने अपने असली भाई देवकुमार से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि उनके भाई ने कोई पैसे नहीं मांगे थे। यह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई धोखाधड़ी थी। शिकायत के आधार पर थाना बेलखेड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post