Jabalpur News: शादी का झांसा देकर युवक ने नर्स के साथ किया दुष्कर्म

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से एक और दुष्कर्म की घटना सामने आई है, जहां एक नर्स के साथ मेडिकल स्टोर के कर्मचारी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। यह मामला सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती का गंभीर परिणाम साबित हुआ।

फेसबुक पर हुई दोस्ती

पीड़िता, जो एक डायग्नोसिस सेंटर में नर्स का काम करती है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दोस्ती साल 2020 में फेसबुक पर शुभम लोधी नाम के युवक से हुई थी, जो मेडिकल स्टोर में काम करता था। धीरे-धीरे व्हाट्सऐप चैटिंग और फोन कॉल्स के जरिए उनकी दोस्ती गहरी हो गई। शुभम का डायग्नोसिस सेंटर में आना-जाना भी था, जिससे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा।

आरोपी युवक ने नर्स को शादी के सपने दिखाए और उसे अपने दोस्त के घर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। शुभम ने नर्स को लगातार शादी का झांसा दिया, लेकिन असल में वह उसे बार-बार शारीरिक शोषण का शिकार बनाता रहा।

दुष्कर्म करने के बाद किया शादी से इनकार

जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो शुभम ने उसे टाल दिया। 2 दिन पहले जब नर्स ने शादी का दबाव डाला, तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया, जिससे पीड़िता का सब्र टूट गया और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की शिकायत पर मदन महल थाना पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी शुभम लोधी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post