दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल क्षेत्र में देर रात एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। प्रिंस कोरी (19), निवासी फकीरचंद अखाड़ा के पास, हनुमानताल, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह पुट्टी पेंटिंग का काम करता है। रात करीब 10 बजे, ठेकेदार से पैसे लेकर घर लौट और अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी करने लग तभी करिया पाथर निवासी निखिल चौधरी वहां आया और गाड़ी की चाबी निकालकर शराब के लिए पैसे मांगने लगा।
जब प्रिंस ने पैसे देने से इनकार किया तो निखिल ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गालियां देने से मना करने पर निखिल ने चाकू से हमला कर प्रिंस के सिर पर चोट पहुंचाई और मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296 और 119(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।