दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना तिलवारा क्षेत्र में शराब के पैसे मांगने पर इनकार करने पर एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना गत शाम लगभग 6:30 बजे की है। इस संबंध में पीड़ित मनीष पटेल (19 वर्ष), निवासी रामनगर शाहनाला, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
मनीष ने बताया कि वह अपने घर के सामने खड़ा था, तभी मोहल्ले के गगन केवट और पारस पटेल वहां पहुंचे और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। मनीष ने पैसे देने से इनकार किया, जिससे गुस्साए आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मनीष द्वारा गालियां देने से मना करने पर गगन केवट ने चाकू से हमला कर उसकी कलाई, कंधे, सीना, सिर और जांघ पर गंभीर चोटें पहुंचाईं।
पीड़ित की चीख सुनकर उसके पिता मनोहर पटेल और आर्यन मौके पर पहुंचे। बचाने के प्रयास में गगन ने चाकू से मनोहर पटेल की बायीं हथेली पर भी हमला कर दिया। इस बीच, पारस ने धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की, तो जान से मार देंगे।
पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना तिलवारा पुलिस ने गगन केवट और पारस पटेल के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी की तलाश में शुरू कर दी है।