दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक को चोरी की कोशिश के दौरान रंगे हाथों पकड़ा गया। श्रीमती अनुपमा अग्रवाल (48), निवासी चुंगीनाका आईटीआई, ने पुलिस को शिकायत दी कि वह मार्बल टाइल्स और सैनिटरी की दुकान चलाती हैं।
अनुपमा अग्रवाल ने बताया कि रात करीब 1 बजे वह अपनी दुकान के सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल पर देख रही थीं। तभी उन्होंने एक युवक को कांच के ऊपर से दुकान में घुसते हुए देखा। उन्होंने तुरंत अपने पति अश्वनी कुमार और बेटों इंद्रन कार्तिक व अरिंदम के साथ दुकान पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम दीपक साहू (24), निवासी आईटीआई माढ़ोताल, बताया। पूछताछ में उसने चोरी की नियत से दुकान में घुसने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने दिलीप के खिलाफ धारा 331 (4), 305 (ए), और 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उससे गिरफ्तार कर लिया है।