Jabalpur News: शराब पीने के लिए युवक से मांगे पैसे, नही देने पर मारा चाकू

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गढ़ा में दुर्गेश राजभर (21), निवासी आर्य समाज मंदिर के पास गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देर रात करीब 12:10 बजे वह अपने साथियों अंशुल रैकवार, मोनू ठाकुर और सोनू मसराम के साथ मदनमहल महेशपुर रिलायंश फेस के पास मेन रोड पर बैठकर आग ताप रहे थे, तभी तीन युवक अनुज केवट, आदर्श केवट और सूजल वहां पहुंचे।

युवकों ने उनसे 2,000 रुपये की मांग की और शराब पीने के लिए पैसे देने को कहा, यह कहते हुए कि वे अंशुल केवट के गैंग से हैं। दुर्गेश ने पैसे देने से मना किया, तो उन युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने गालियां देने से मना किया, तो अनुज केवट ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे दुर्गेश के हाथ की उंगलियों में चोट आई। आदर्श केवट ने चाकू से दुर्गेश के बाएं हाथ की कोहनी और दाहिने हाथ की कलाई में हमला किया। सूजल ने भी उसे मुक्कों से मारा, जिससे उसकी गर्दन और पीठ में चोटें आईं।

इसके बाद, तीनों आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और उनकी दोपहिया गाड़ियों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुँचाया।

रिपोर्ट पर थाना गढ़ा पुलिस ने धारा 296, 119(1), 118(1), 115(2), 324(4), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post