दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली में 19 वर्षीय निहाल कुमार नायक, निवासी ग्रीन सिटी माढोताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने बताया कि वह बीकाम प्रथम वर्ष का छात्र है। रात लगभग 11:30 बजे वह चौपाटी एकता चौक के पास मैगी खाने के लिए आया था और दुकानों के पास थोड़ी दूरी पर खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था।
तभी उसकी पहचान के दो लड़के, आशुतोष सिंह और मनु ठाकुर, उसके पास आए और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे। युवक ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने उसे हाथ मुक्कों से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान आशुतोष सिंह ने युवक की दाहिनी जांघ में नुकीली चीज से हमला किया, जिससे उसे चोट आई। हाथ मुक्कों से मारपीट के कारण युवक को कंधे और पैर में भी चोटें आईं। दोनों आरोपियों ने युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
निहाल कुमार की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पुलिस ने धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3), और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।