दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। क्राइम ब्रांच, थाना पनागर और थाना पाटन की संयुक्त टीम ने दो आरोपियों को अवैध हथियारों सहित रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि शुभम पटैल (28 वर्ष), निवासी ग्राम टिकारी, थाना पनागर, अवैध हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और थाना पनागर की टीम ने तलैया टोला, ग्राम टिकारी में दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक लोडेड कारतूस बरामद हुआ।
इस ही तरफ थाना पाटन पुलिस को सूचना मिली कि मनीष उर्फ दीपक पटैल (25 वर्ष), निवासी ग्राम नुनसर, अपने पेंट की जेब में पिस्टल लेकर मामा के खेत की ओर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नुनसर में दबिश दी और आरोपी को नरसिंह दास पटैल के खेत के पास से पकड़ा। तलाशी के दौरान उसकी जींस की जेब में एक पिस्टल और मैगजीन में लोड एक कारतूस बरामद हुआ। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।