दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के सांवेर रोड स्थित एक निजी कॉलेज में मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो छात्र एक अन्य छात्र के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं, लेकिन क्लास में मौजूद अन्य छात्र सिर्फ तमाशा देखते रहे।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, बीटेक छात्र सक्षम भावसार ने शिकायत दर्ज कराई है कि मंगलवार दोपहर 2 बजे जब वह कैंटीन में था, तभी आरोपी अनीस, अनस और फराज वहां पहुंचे और उसे घूरने लगे। जब सक्षम ने घूरने का कारण पूछा तो आरोपियों ने उससे विवाद किया और फिर लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।
सक्षम का दोस्त कृष्णा शर्मा जब बीच-बचाव करने आया तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। बताया जा रहा है कि विवाद किसी छात्रा से बातचीत को लेकर हुआ था।
मारपीट की घटना का किसी छात्र ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने सक्षम की शिकायत पर अनीस, अनस और फराज के खिलाफ मामला दर्ज किया।
जोन-3 के डीसीपी हंसराज जैन ने बाणगंगा पुलिस से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ कर रही है कि इस घटना के दौरान टीचर्स और कॉलेज मैनेजमेंट ने क्या कदम उठाए।