Jabalpur News: 20 लाख की जमीन धोखाधड़ी, रजिस्ट्री के बाद भी नहीं मिला जमीन का कब्जा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनी नगर थाने में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति से 20 लाख रुपए लेकर भी उसे जमीन का कब्जा नहीं दिया गया। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

कोतवाली एसबीआई कॉलोनी निवासी आशीष पुजारी ने महाराणा प्रताप वार्ड स्थित चंदन कॉलोनी में 2,000 वर्ग फीट जमीन खरीदी थी। अग्रवाल कॉलोनी निवासी अभिषेक सोनी ने जमीन बालकृष्ण पटेल और घनश्याम पटेल के नाम की बताई और दावा किया कि उसके पास इस जमीन की पॉवर ऑफ एटॉर्नी है।

आशीष ने जमीन के लिए 12 लाख रुपए नकद दिए और शेष रकम बैंक लोन लेकर चुकाई। रजिस्ट्री होने के बावजूद जब उसने कब्जे की मांग की तो आरोपी उसे धमकाने लगे।

पीड़ित ने 2019 में थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपियों ने समझौता कर प्लॉट की रकम का चेक दिया, लेकिन वह बाउंस हो गया। इसके बाद आशीष ने दोबारा शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post