दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नरसिंह मंदिर में 21वां निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 500 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच की गई। यह शिविर साकेतवासी पूज्य नृसिंहपीठाधीश्वर महंत रामचंद्रदासजी की पावन स्मृति में आयोजित किया गया।
शिविर का संचालन जगतगुरु डॉ. श्यामदेवाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर स्वामी कौशल किशोर दास (अयोध्या), स्वामी नरसिंह देवाचार्य जी, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद जी, स्वामी कलिकानंद, स्वामी मुकुंददास जी, आचार्य वासुदेव शास्त्री, श्रीकृष्ण राज आराध्य सहित कई संतों ने आशीर्वचन दिए।
अमेरिका निवासी हरकेश सिंह ठाकुर अपने परिवार सहित जबलपुर आकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बने। शहर के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. पवन स्थापक, डॉ. आयुष टंडन एवं देवजी नेत्र चिकित्सालय की टीम ने रोगियों की जांच कर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं दवाइयों का वितरण किया।
शिविर के सफल आयोजन में श्याम साहनी, अशोक मनोध्या, गुलशन मखीजा, लकी भाटिया, हैप्पी परमार, शरद काबरा, प्रवेश खेड़ा, अंजू भार्गव, डॉ. सुधीर अग्रवाल, डॉ. हितेश अग्रवाल, डॉ. वी.के. डांग, दशरथ सिंह, विष्णु पटेल, विध्येश भापकर, जगदीश साहू, एस.एन. शर्मा, मनोज नारंग, डॉ. संदीप मिश्रा, संजय पटेल, राजेन्द्र यादव, लोकराम कोरी, राजेन्द्र प्यासी, अंबर पुंज एवं महिला मंडल सहेली ग्रुप की डॉ. कावेरी शा, इंदुमती प्यासी, कृष्णा यादव, बिंदुमती, शिवकली मालवीय सहित अनेक भक्तों एवं समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।