Jabalpur News: खुले में मांस-मछली बेचने वाले 25 ठेले हटाए गए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर नगर निगम ने स्वच्छता अभियान के तहत जोन क्रमांक 15 में बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे खुले में मांस, मटन और मछली बेचने वाले 25 अस्थाई ठेले हटा दिए।  सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज ने बताया कि खुले में मांस बेचने से क्षेत्र में गंदगी फैल रही थी, जिससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी हो रही थी। नगर निगम को इस संबंध में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

दुकानदारों को चेतावनी

नगर निगम ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि वे दोबारा गंदगी फैलाते पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान चला रही है।

शहरभर में जारी रहेगा अभियान

अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान केवल जोन 15 तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे जबलपुर शहर में जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि स्वच्छता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post