Jabalpur News: 600 नशीले इंजेक्शन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 मोबाइल और 2 वाहन जब्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन, तीन मोबाइल फोन और दो दुपहिया वाहन जब्त किए हैं।

थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि पुलिस टीम ने नेशनल धर्मकांटा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं। एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक एक्सिस स्कूटी पर तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर घेराबंदी कर उन्हें रोका गया। पूछताछ में उनकी पहचान तौहीद अंसारी (35), मोहम्मद वसीम (34) और जीशान अंसारी (34) के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल के थैले और एक्सिस की डिक्की में फेनिरामाइन मैलेट और बुप्रेनोर्फिन के 600 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले। जब्त किए गए वाहनों में काले रंग की पल्सर (MP 20 M 4882) और सफेद रंग की एक्सिस (MP 20 SS 5374) शामिल हैं।

आरोपियों ने बताया कि वे आमीन (42), निवासी कोठी मेडिकल, ओमती से थोक में नशीले इंजेक्शन खरीदते थे और फुटकर में बेचते थे। पुलिस ने आमीन को भी तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।

चारों आरोपियों पर धारा 8/22, 8/29 एनडीपीएस एक्ट और 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत मामला दर्ज  किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post