Jabalpur News: फार्मर रजिस्‍ट्री व आधार लिंकिंग में लापरवाही, 44 पटवारियों पर गिरी गाज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फार्मर रजिस्‍ट्री और आरओआर से आधार लिंक करने के कार्य में लापरवाही बरतने पर शहपुरा तहसील में पदस्‍थ 44 पटवारियों का काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर एक दिन का वेतन काटा जायेगा। तहसीलदार शहपुरा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया हैं। सभी पटवारियों का 10 फरवरी का वेतन काटने के आदेश दिये गये हैं। फार्मर रजिस्‍ट्री और आरओआर से आधार लिंक करने के कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही उनके कार्यों की समीक्षा के बाद की गई है। सर्किल पीठासीन अधिकारियों द्वारा की गई समीक्षा में सभी 44 पटवारियों का यह कार्य निम्‍न स्‍तर का पाया गया था। 

जिन पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया गया है उनमें अभिषेक साहू, अखिलेश कुमार, बलराम सिंह, चन्‍द्र शेखर चौधरी, गजेन्‍द्र राठौर, श्रीमती माधुरी ठाकुर, श्रीमती प्रीति राजपूत, रघुवीर सिंह ठाकुर, श्रीमती रेखा शुक्‍ला, सचिन नायक, सुश्री विधि साहू, विद्याचरण खरे, विजय कुमार, विनय ग‍जभिये, विवेक शुक्‍ला, आदर्श परिहार, अखिलेश पटैल, अनमोल यादव, अर्पित जादौन, बृजेश मालवीय, जवाहर लाल कुशराम, जूड अनंत कुजूर, मनजीत सिंह, प्रतीत तिवारी, राजेश तिवारी, शुभम विश्‍वकर्मा, शुभेन्‍द्र पटैल, वीरेन्‍द्र यादव, श्रीमती कीर्ति रघुवंशी, अभिनव देव, अनिल अठैय, श्रीमती दीपिका नामदेव, केशरी प्रसाद, श्रीमती किरण पाठक, श्रीमती मीना कामें, राजेन्‍द्र ठाकुर, राम किशोर त्‍यागी, श्रीमती संध्‍या नायक, शिवेन्‍द्र उरकड़े, सुनील ठाकुर, तरूण नागले विजय कुमार चौधरी और सनिल पटैल शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post