दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये सभी एक खंडहर में बैठकर यूको बैंक में डकैती की योजना बना रहे थे।
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि व्हीकल अस्पताल के सामने एक फैक्टरी के खंडहर क्वार्टर में कुछ बदमाश इकट्ठा होकर डकैती की साजिश रच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखकर बदमाश भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शनि जांगड़े, अमन केवट, अंकित गिराय , अंशु उर्फ अंशुल मलिक, गोविंद गुरु और करन गिराय के रूप में हुई है। सभी आरोपी जबलपुर के रांझी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।