दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी गोपालपुरम स्थित जीनियस नर्सरी स्कूल में केजी क्लास में पढ़ने वाला 6 वर्षीय बच्चा गंभीर हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को तब लगी जब बच्चा दर्द से कराहता हुआ घर पहुंचा।
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
घायल बच्चे के टेमरभीटा निवासी पिता अजय मिश्रा ने बताया कि उनके बेटे के पैर की हड्डी दो टुकड़ों में टूट गई है। हैरानी की बात यह है कि स्कूल प्रबंधन ने इस हादसे की सूचना परिजनों को नहीं दी और दर्द से तड़पते बच्चे को घंटों स्कूल में बैठाए रखा। बाद में बिना किसी जानकारी के उसे स्कूल वैन से घर भेज दिया।
जब परिजनों ने स्कूल से घटना के बारे में पूछताछ की, तो प्रबंधन स्पष्ट जवाब देने की बजाय गोलमोल बातें करता रहा। बताया गया कि बच्चे का पैर झूले में फंस गया था, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज दिखाने को कहा गया, तो प्रबंधन ने इंकार कर दिया। स्कूल प्रशासन का कहना था कि कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड नहीं हुई।
परिजनों ने जताया संदेह
परिजनों का कहना है कि अगर हादसे के समय स्कूल में कोई नहीं था, तो बच्चा अकेला कैसे छूट गया? नियमानुसार, बच्चे के चोटिल होते ही इसकी सूचना परिजनों को दी जानी चाहिए थी, लेकिन पूरी घटना छुपाई गई।
इस घटना का बच्चे पर गहरा मानसिक असर पड़ा है, जिससे वह डर के कारण कुछ भी बता नहीं पा रहा। फिलहाल, गोराबाजार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आ सकेगी।